A.P.J Abdul Kalam
भारत के राष्ट्रपति (प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया)
अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे।
प्रारंभिक जीवन व शिक्षा (Early Life)
हमारे 11 वे राष्ट्रपति A P J Abdul Kalam का जनम 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोडी गाँव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में एक मध्यमवर्ग मुस्लिम हुआ था उनकी प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वरम की पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में हुई .पांचवी कक्षा में पढ़ते समय उनके अध्यापक उन्हें पक्षी के उड़ने के तरीके की जानकारी दे रहे थे, कलाम जी उसी वक़्त यह थान लिया कि वह भविष्य में विमान विज्ञान में काम करेंगे
उनके शिक्षक इयादुराई सोलोमन ने उनसे कहा था कि जीवन में सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए तीव्र इच्छा, आस्था, अपेक्षा इन तीन शक्तियों को भलीभाँति समझ लेना और उन पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहिए।